Viral Video: राजस्थान के अलवर में छह सात आवारा कुत्तों ने एक लड़की पर हमला कर दिया. उसे जमीन पर गिरकर उसे नोचने लगे. दर्द और घबराहट में वो लड़ती जोर-जोर से चिल्ला रही थी. इसकी बीच स्कूटी से जा रही एक महिला ने गजब की बहादुरी दिखाई. स्कूटी सवार महिला ने अपनी गाड़ी को रोककर अपने बैग घुमाकर सभी कुत्तों के वहां से भगाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अचानक कुत्तों के झुंड ने कर दिया हमला
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि काले रंग का ट्रैक सूट पहने यह लड़की फोन पर बात करते हुए कहीं से आ रही है. अचानक पीछे से 6-7 की संख्या में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कुत्तों ने उसे गिरा दिया और काटने लगे. इसी बीच स्कूटी सवार महिला ने किसी तरह कुत्तों से उस लड़की की रक्षा की.
महिला की बहादुरी देख कुछ और लोग भी आगे आए
स्कूटी सवार महिला ने जब हिम्मत दिखाई तो कुत्ते इधर-उधर भागने लगे. इस बीच कुछ और लोग भी आए. देखते ही देखते हमलावर कुत्तों का झुंड भाग खड़ा हुआ. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @gharkekalesh ने डाला है. इसके अब तक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
कई लोगों ने दी है प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, “जब भी घर से निकल कुछ कुछ ऐसा रखें जिससे सेफ रह सकें”. एक यूजर ने लिखा है “आवारा कुत्ते बेकाबू होते जा रहे हैं, प्रशासन को इसके बारे में सोचना चाहिए”.