Viral Video: आपने सांपों को जमीन पर रेंगते हुए तो कभी न कभी जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सांपों को पेड़ के ऊपर चढ़ते देखा है? यदि नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आपको दंग कर देगा.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सांप पेड़ से पूरी तरह से लिपटा हुआ है. वह पेड़ के चारों ओर इस तरह से लिपटा हुआ है कि मानो किसी ने पेड़ पर गोल-गोल घुमाकर कोई रस्सी बांधी हो. सांप तेज रफ्तार के साथ पहले अपने सिर को ऊपर की ओर खींचता है, जिसके बाद पूरे शरीर को खींचता है. उसकी रफ्तार देखकर लगता है कि सांप रोजाना पेड़ पर चढ़ता है. उसकी रफ्तार इतनी ज्यादा है कि पता ही नहीं चलता है कि कब वह पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर चढ़ गया.
सांप का पेड़ पर चढ़ने का तरीका देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स की इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो