Viral Video: वीडियो में एक कीचड़ भरा खेत दिखाई देता है, जो देखने में ऐसा लगता है मानो धान की खेती की तैयारी चल रही हो. लेकिन रुकिए, जरा करीब से देखिए- यहां धान की जगह सांपों का मेला लगा है. सैकड़ों की संख्या में सांप खेत में इधर-उधर रेंगते, फिसलते और कुछ तो हवा में उड़ते हुए दिख रहे हैं. हां, उड़ते हुए सांप. अब ये सांप उड़ रहे हैं या वीडियो में कोई जादू चल रहा है, ये तो वीडियो देखकर ही समझ आएगा.
सांपों की खेती का कोई नया बिजनेस मॉडल?
खेत में JCB मशीन भी काम करती नजर आ रही है, लेकिन उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो सांपों के बीच से रास्ता बना रही हो. आसपास सांपों का ऐसा हुजूम है कि मानो वो खेत के असली मालिक हों. वीडियो इतना अजीबो-गरीब है कि एक पल के लिए विश्वास ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. क्या ये सांपों की खेती का कोई नया बिजनेस मॉडल है, या फिर कोई डिजिटल जादूगरी? यह सवाल हर उस शख्स के दिमाग में घूम रहा है, जो ये वीडियो देख रहा है.
सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है. कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई हैरान होकर सवाल उठा रहा है कि आखिर ये खेत है या सांपों का अड्डा? यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई कह रहा है, “ये तो हॉरर मूवी का सीन लगता है!” तो कोई मजाक में पूछ रहा है, “क्या सांपों की फसल काटने का सीजन आ गया?”
सांपों की खेती वाले वीडियो का क्या है सच?
सांपों की खेती वाले वीडियो की पोल सोशल मीडिया यूजर ने खोल दी. वीडियो देखकर लोगों ने उसका ऑपरेशन कर दिया और बता दिया कि ये ओरिजिनल नहीं बल्कि AI वीडियो है. जिसे बड़ी सफाई के साथ एडिटिंग की गई है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भाई इतना भी फेक वीडियो मत बनाओ नहीं तो इंस्टाग्राम बैन कर देगा. एक यूजर ने लिखा, AI भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा. उसने अन्य लोगों से राय भी मांगी. कुछ लोगों ने जेसीबी को देखकर की वीडियो को फेक बता दिया. क्योंकि जेसीबी में तीन बकेट दिख रहे हैं.

