22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलौने से खेलने की उम्र में विशाल कोबरा से खेल रहा बच्चा, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो

Viral Video: एक बच्चा बड़े से सांप के साथ खेल रहा है. कभी वो सांप के फन के साथ छेड़खानी करता है तो कभी उसे पकड़ने की कोशिश करता है.

Viral Video: बच्चे बचपन में खिलौने के प्रति दीवाने होते हैं. लेकिन, अगर कोई बच्चा खिलौने से खेलने की उम्र में बड़े-बड़े सांपों से खेले तो इसे आप क्या कहेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा बड़े से सांप के साथ खेल रहा है. कभी वो सांप के फन के साथ छेड़खानी करता है तो कभी उसे पकड़ने की कोशिश करता है. सबसे बड़ी बात की सांप उसे बिल्कुल नहीं काट रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. हालांकि कई लोगों ने वीडियो पर सवाल भी उठाए हैं. वहीं कई लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rareindianclips की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कोबरा बनाम बउवा. इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है.

कई लोगों ने किया कमेंट

इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देख लिया है. कईयों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. अब तक इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है ‘उत्तराखंड के आदमी का बच्चा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘एक सत्यापित अध्ययन से पता चला है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता, यह डर जन्मजात नहीं होता बल्कि सीखा हुआ होता है.’ वहीं कई यूजर्स ने वीडियो पर अलग तरह का कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘सांप का जहर निकाल दिया होगा.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘इसका दांत और जहर निकाल दिया होगा. एक और यूजर ने लिखा ‘यह खतरनाक है, जिसने भी ऐसा किया वो जेल जाने के हकदार है.’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel