Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है, एक पर्यटक हिरण के बच्चे को हाथों से सहला रहा है. तभी अचानक एक बाघ ने शख्स पर हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि किसी तरह शख्स ने बाघ से खुद को बचाया.
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
पर्यटक पर बाघ के हमले का पूरा नजारा वीडियो में कैद हो गया. जब शख्स हिरण के बच्चे को सहला रहा था, उस समय साथी पर्यटक अपनी गाड़ी के अंदर से वीडियो बना रहे थे. बाघ के हमले के बाद गाड़ी में मौजूद लोगों के चीखने की आवाज भी आती है. वीडियो में दिख रहा है कि बाघ के हमले के बाद गाड़ी को आगे बढ़ा दिया जाता है और शख्स पीछे छूट जाता है. गाड़ी से एक महिला के चिल्लाने की आवाज भी आती है, जो गाड़ी को पीछे लेने के लिए बोल रही है.
वीडियो पर उठ रहे सवाल
पर्यटक पर बाघ के हमले से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो को देख लिया है और उसे लाइक किया है. लेकिन वीडियो पर यूजर सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूजर ने दावा किया है कि वीडियो AI से बनाया गया है. लोग वीडियो को फर्जी बता रहे हैं. वीडियो को Srikanta Chinnu नाम के यजर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.

