Viral Video : सोशल मीडिया पर बंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर पानी में बह रहा है जिसे एक शख्स बचाने का प्रयास कर रहा है. पहले तो बंदर उसपर विश्वास नहीं करता और उसे काटने लगता है लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि शख्स भगवान बनकर उसकी जान बचाने के लिए आया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Abhimanyu1305 नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–भाई नदी में बह रहे बंदर को बचाने का प्रयास कर रहा है, बंदर काटने को दौड़ रहा है. जब बंदर समझ गया यह मुझे बचा रहा है तब शांत हो गया. और भाई ने अपनी परवाह किये बिना बंदर को पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा ही दिया. देखें ये वायरन वीडियो.
वीडियो पर लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा–इतनी मानवीयता दिखाने के बाद बंदर आंख दिखा रहा है देख लो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा–इंसानियत सिर्फ इंसानों के लिए नहीं होती, जो अपनी जान की परवाह किए बिना किसी और की मदद करे – वही सच्चा इंसान है. बंदर ने देर से समझा, लेकिन इंसान ने बिना सोचे समझे बचाया, यही फर्क है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: छोटा हाथी, बड़ा तमाशा; झाड़ से भिड़कर मचाया गदर

