Viral Video: उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर जारी है. 500 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. घर के अंदर जलीय जीव भी पहुंचने लगे हैं. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है. जहां बाढ़ में बहकर एक मगरमच्छ गांव की आबादी में पहुंच गया. खूंखार मगरमच्छ को शायद अंदाजा नहीं था कि यूपी के लोग उससे भी ज्यादा खतरनाक हैं.
Viral Video: गांव के लड़कों ने मगरमच्छ को पकड़ा और करा दी बाइक की सवारी
बाढ़ में बहकर गांव पहुंचे मगरमच्छ को कुछ युवकों ने पकड़ लिया. उसका मुंह बांधकर, उसे बाइक पर बिठाकर नदी में वापस छोड़ने ले गए. वीडियो में लड़कों को देख सकते हैं, उनके चेहरे पर किसी तरह का भय नहीं दिख रहा है. बल्कि उनके लिए तो मानों कोई खिलौना हो. मगरमच्छ को पकड़ने के बाद युवकों ने उसका मुंह को बांध दिया, फिर बाइक पर बैठाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग दिख रहे हैं. एक युवक बाइक चलाता दिख रहा है, तो दो युवकों ने मगरमच्छ को बीच में बैठाया और उसे लेकर नदी की ओर चल दिए.
वीडियो देख हैरान हो रहे लोग, कोई कर रहा तारीफ, तो कोई बता रहा खतरों का खिलाड़ी
जब मगरमच्छ की बाइक सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर हैरान रह गए. हालांकि कुछ लोगों ने इसे मानवता का उदाहरण बताया और युवकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस मौके पर भी मजे लेने से नहीं चुक रहे. वीडियो को @gharkekalesh ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 148.6K लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ अभी घर जाके अपने दोस्तों को बताएगा, क्योंकि उसने आज बाइक की सवारी की और लोग उस पर विश्वास नहीं करेंगे.” एक यूजर ने लिखा- “गांव के लड़कों का अच्छा काम है कि उन्होंने मगरमच्छ को नुकसान पहुंचाने के बजाय उसे नदी में छोड़ने का फैसला किया.” एक ने लिखा- “यह आदमी एक दिन प्रधानमंत्री बनेगा.” एक यूजर ने लोगों की चिंता करते हुए लिखा- “गजब लोग हैं, खतरों से खेल रहे हैं…थोड़ा इधर उधर हो जाता तो???”

