Viral Video: देशी जुगाड़ बड़े काम की चीज है. धुरंधर भाई लोग आम जीवन में कभी कभी ऐसा जुगाड़ भिड़ा देते है जिसे देखकर कोई भी दांतों से उंगली दबा ले. सोशल मीडिया पर एक टोटो वाले का ऐसा ही जुगाड़ देख अच्छे-अच्छे लोग भी सिर पीट रहे है. क्या कमाल का देसी जुगाड़ भिड़ाया गया है. लोग वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. @SinghKinngSP के आईडी से शेयर किया गया यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पूरे सड़क पर पानी भरा हुआ है. फुटपाथ पर खड़े लोग अगर ऑटो या टोटो की सवारी करना चाहे तो उन्हें पानी में चलते हुए पहुंचना होगा. ऐसे में इस बंदे ने कमाल का देसी जुगाड़ भिड़ाया है. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट कर इस भाई को नोबेल पुरस्कार देने की सिफारिश करने लगे हैं.
इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है वीडियो
इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें दिख रहा है कि इस शख्स ने अपनी टोटो में एक सीढ़ी फिट करा लिया है. जिसे एक रस्सी के सहारे ऊपर नीचे किया जा सकता है. बारिश के मौसम में इस टोटो चालक का दिमाग दूसरों पर भारी पड़ रहा है. क्योंकि सड़क पर पानी होने के कारण यात्री बिना पैर गिला किए टोटो पर नहीं बैठ पा रहे थे. लेकिन, इस भाई के जुगाड़ ने बड़ी समस्या को चुटकी में हल कर दिया. जैसे ही कोई यात्री उसकी टोटो में बैठने आता है वो रस्सी के सहारे सीढ़ी को ढील देता है और यात्री बड़े आराम से बिना पैर गिला किए टोटो में बैठ सकता है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि डोडो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में पीछे की गेट पर एक फोल्डिंग वाली सीढ़ी बांध ली है. इस सीढ़ी का एक सिरा टोटो के गेट से बंधा हुआ है और दूसरा सिरा खुला है. इसी दौरान एक शख्स टोटो पर बैठने आता है, तो टोटो चालक उस शख्स के लिए सीढ़ी को बाहर की तरफ करता है, जिस पर शख्स अंदर आ जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि नीचे सड़क पर पूरा पानी भरा हुआ है. लेकिन उस शख्स के पैर गीले नहीं होता औऱ न ही उसे अपने जूते उतारने पड़े. वो टोटो में बड़े आराम से चढ़ जाता है.
सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. लोगों ने इस देसी जुगाड़ को काफी पसंद किया है. एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. डोडो वाले भाई साहब का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया में छाया हुआ है. एक यूजर्स ने लिखा कि बंदे ने कमाल कर दिया है. एक और यूजर ने लिखा ‘यह टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए’. कई लोगों ने वीडियो को देखकर इस पर कमेंट किया है.

