Viral Video: देसी जुगाड़ से बड़े-बड़े पेचीदा काम बड़ी आसानी से हो जाते हैं. लोग देसी जुगाड़ से सीमित संसाधनों से ऐसी-ऐसी चीजें बना देते हैं, जो न सिर्फ उपयोगी होती हैं, बल्कि दुनिया को हैरान भी कर देती हैं. ऐसा ही एक अनोखा जुगाड़ वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक पुराने टायर को इस जुगाड़ु भाई ने कूलर में बदल दिया है. इस वायरल वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस देसी जुगाड़ की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने पुराने कार टायर का इस्तेमाल करके एक कूलर बना दिया है.
देशी जुगाड़ से पुराने टायर से बना दिया कूलर
वीडियो में दिख रहा है कि एक पुराने टायर के बीच में शख्स ने पंखा फिट कर दिया है. टायर के नीचे वाले हिस्से में पानी भर दिया है. टायर के ऊपरी हिस्से में छेद बनाकर पानी की छोटी-छोटी बूंदों को हवा के साथ बाहर निकालने का सिस्टम तैयार किया है. पंखे की हवा जब पानी के संपर्क में आती है, तो ठंडी हवा निकलती है, जो गर्मी में राहत देती है. इस कूलर को चलाने के लिए बैटरी या बिजली का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यह देसी जेगाड़ से बना पोर्टेबल कूलर है जो काफी किफायती भी है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
इसे बनाने वाले बंदे ने कमाल कर दिया है. कमाल का देसी जुगाड़ इस्तेमाल किया है. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @I_Am_AmeerAbbas नाम के शख्स ने पोस्ट किया है. यह वीडियो न केवल जुगाड़ की ताकत दिखा रहा है, बल्कि यह भी साबित कर रहा है कि जुगाड़ तकनीक से कई समस्याओं का समाधान आसानी से निकल सकता है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है टायर से कूलर बनाने का देसी जुगाड़… बोले तो टेक्नोलॉजीया.

