Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक नदी में एक बहुत ही विशाल सांप तैर रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अमेजन के जंगल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से वीडियो शूट कर रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि इस विशालकाय सांप का नाम यकुमामा है. यह सांप केवल अमेजन के जंगलों में पाया जाता है और इसकी लंबाई 30 मीटर से भी अधिक है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोगों ने देखा है. साथ ही, कई लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल भी उठाए हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को फेक कहा है तो कुछ ने इसे AI की मदद से बना हुआ बताया है. यह वीडियो सच में असली है या AI की मदद से निर्मित, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
The Yacumama is a giant anaconda from the Amazon, said to reach over 30 meters in length. Allegedly 😵 pic.twitter.com/WkBjehGuQo
— Not A Number (@myhiddenvalue) May 14, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: जब पायलट बेटे की फ्लाइट में हुई मां की एंट्री, वीडियो देखकर आपको भी होगा गर्व