Video Viral: सोशल मीडिया पर हम अक्सर ऐसे वीडियो देख लेते हैं, जो या तो हैरान कर देने वाले होते हैं, या फिर हमें हंसी का कारण बन जाते हैं. कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर हमारी बोलती बंद हो जाती है, तो कुछ हमें हंसी से लोटपोट कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो दिल को छू लेने वाले होते हैं. इस बार एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा.
वीडियो में एक महिला गली में आराम से चलती हुई नजर आ रही है. अचानक, सामने से एक सांड आ जाता है. बिना किसी चेतावनी के सांड महिला पर हमला कर देता है. इस हमले के बाद, सांड महिला को अपनी ताकत से उठाकर पटकता है. सांड के इस बवाली अंदाज को देखकर आपको भी झटका लग सकता है. वीडियो का यह दृश्य बेहद खौ़फनाक और चौंकाने वाला है.
यह वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम पर ‘iiamshaista’ नामक पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया था. अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कुछ लोग इस पर हैरान हैं, तो कुछ लोग इस पर मजे ले रहे हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग तो यह कह रहे हैं कि सांड शायद पागल हो गया था, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला की हालत अब बहुत बिगड़ गई होगी.
यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि सोशल मीडिया पर हमें अक्सर ऐसे घटनाओं के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो हमें चौंका देते हैं और कभी-कभी हमें हंसी भी आ जाती है. इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, आप भी जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे 5 राज्यों में भयंकर बारिश-तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया पर चोरी करने का बड़ा आरोप!
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में पत्नी के प्यार में डूबा श्रद्धालु, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार बने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को संभालेंगे पद