26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : खिड़की से अचानक गिरने लगे नोटों के बंडल, ऐसा क्या हुआ भुवनेश्वर में, जानें

Video : ओडिशा के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के घर और दूसरे ठिकानों पर सतर्कता विभाग ने छापा मारा, जिसमें 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. छापेमारी करने पहुंची टीम को देख अभियंता घबरा गए. उन्होंने ऐसा काम किया जिससे पूरे इलाके में उनकी ही चर्चा होने लगी.

Video : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राज्य सरकार के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास समेत सात ठिकानों पर छापा मारा गया. छापेमारी सतर्कता विभाग ने की. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति रखने के शक में की गई. छापे के दौरान 2.1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि सारंगी द्वारा घोषित संपत्ति और उनकी वास्तविक आय के बीच बड़ा अंतर पाया गया है.

घटनाक्रम का सबसे नाटकीय मोड़ तब आया जब सतर्कता अधिकारी बैकुंठ नाथ सारंगी के घर जैसे ही पहुंचे, घबराए सारंगी ने नकदी के बंडलों को फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंकने का प्रयास किया. यह देख अधिकारी और अलर्ट मोड में आ गए. पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जमीन पर गिरे बंडलों की मौके पर गिनती की गई. बंडलों को बैग में भरकर जब्त कर लिया गया. घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. देखें तस्वीर और वीडियो.

छापेमारी के दौरान क्या हुआ बरामद

सतर्कता विभाग के अनुसार, यह छापेमारी ओडिशा के विभिन्न शहरों में की गई. भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर में टीम छापा मारने पहुंची थी. कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की गई. जांच के दौरान अब तक जो संपत्तियां मिलीं वो इस प्रकार है..
–2.1 करोड़ रुपये नकद मिले.
–महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर मिले.
–बहुमूल्य आभूषण मिले.
–जमीन और फ्लैटों से संबंधित दस्तावेज मिले.
–कई बैंक खाते और लॉकरों की जानकारी हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel