13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vice Presidential Election Voting : वोटिंग जारी, पीएम मोदी सहित कई सांसदों ने डाला वोट

Vice Presidential Election Voting : लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य आज तय करेंगे कि सी. पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप राष्ट्रपति कौन होगा? राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है.

Vice Presidential Election Voting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालने के लिए संसद भवन सुबह करीब 10 बजे पहुंचे. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से है. वोटों की गिनती आज देर शाम की जाएगी.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला. उपसभापति के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी,सांसद शशि थरूर, सांसद राहुल गांधी, सांसद सोनिया गांधी ने भी संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हमने एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के पक्ष में वोट देने का फैसला किया है. विपक्ष जो चाहे कहे… उनकी कोई नीति नहीं है. हम भारत को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं.”

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “मैंने आज अपना मतदान कर लिया है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन जी उपराष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे. उनकी गवर्नर के रूप में कार्यशैली उत्कृष्ट रही है. वह झारखंड के भी राज्यपाल रहे हैं और हम सबने उनका काम देखा है. इसलिए हम सभी झारखंड के सांसदों से उनका समर्थन करने की अपील करते हैं.”

राज्यसभा से शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि सी.पी. राधाकृष्णन आज बड़ी बहुमत से जीतेंगे और भारत के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति बनेंगे. महाराष्ट्र के कई सांसद पार्टी लाइन से हटकर उम्मीदवार के व्यक्तित्व और पृष्ठभूमि को देखकर मतदान करेंगे.”

उपराष्ट्रपति चुनाव से कुछ घंटे पहले सीपी राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. वोटिंग से पहले जेडीयू सांसद लवली आनंद ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा, “एनडीए जीतेगा… उनसे बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं है. हम एनडीए उम्मीदवार को ही वोट देंगे. सभी एकजुट हैं. वह निश्चित रूप से जीतेंगे.” वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मैं उन सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सोमवार को किए गए मॉक पोल सेशन में हिस्सा लिया. मुझे पूरा भरोसा है कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे.”

उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “आपने धानखड़, सत्यपाल, अडवाणी, प्रमोद महाजन, मुंडे और शिंदे की हालत देखी है. अगर भारत की लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना है, तो आत्मा से वोट दें. सभी संस्थाओं को कमजोर किया गया है, देश सुरक्षित नहीं है. हर कोई हमें गालियां दे रहा है. अगर देश को बचाना है, तो विपक्ष के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार को वोट देना चाहिए.”

कौन करेंगे उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान?

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हो चुका है और शाम 5 बजे समाप्त होगा. देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी ने कहा है कि मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा. देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य जबकि लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं.

यह भी पढ़ें : Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी सांसदों का मॉक पोल, रणनीति पर हुई चर्चा

दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से?

इस बार उप-राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से हैं. हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया, जबकि उनके कार्यकाल के दो साल शेष थे. उनके इस्तीफे के चलते ही यह उप-राष्ट्रपति चुनाव कराया जा रहा है.

एनडीए उम्मीदवार की स्थिति मजबूत

विभिन्न दलों के समर्थन के आधार पर आंकड़ों में एनडीए उम्मीदवार की स्थिति मजबूत दिख रही है. हालांकि, विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी बार-बार यह कहते हुए अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मुकाबला सिर्फ उप-राष्ट्रपति पद के लिए नहीं, बल्कि वैचारिक लड़ाई है. उनका कहना है कि यह चुनाव भारत की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel