16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वासंतिक नवरात्र : आज से नौ दिनों तक करें शक्ति की आराधना

आज से वासंतिक नवरात्र व हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण नवरात्र का त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. यानी सादगी के बीच मां का आगमन हो रहा है. इस बार नौ दिनों तक मां की आराधना होगी.

आज से वासंतिक नवरात्र व हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण नवरात्र का त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. यानी सादगी के बीच मां का आगमन हो रहा है. इस बार नौ दिनों तक मां की आराधना होगी. किसी भी तिथि की घटी-वृद्धि नहीं है, इसलिए इसे शुभ माना जा रहा है. आज दिन के 3:51 बजे तक प्रतिपदा तिथि है. उदया तिथि में प्रतिपदा मिलने के कारण पूरे दिन प्रतिपदा तिथि मान्य होगी.

नाव से हो रहा मां का आगमन

इस नवरात्र में मां के आगमन और गमन का महत्व नहीं रहता है. फिर भी कुछ पंचांग के अनुसार मां का आगमन नाव पर हो रहा है जो शुभ माना जा रहा है. इस दिन रेवती नक्षत्र मिल रहा है, जो रात 5:45 बजे तक है. इस दिन प्रात काल से ही मां की आराधना शुरू हो जायेगी और कलश स्थापना कर मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन के 11.35 से 12:23 बजे तक है. हालांकि इस नवरात्र में इस मुहूर्त का विशेष महत्व नहीं है. मां का गमन मुर्गा पर होगा, जो सही नहीं माना गया है.

किस दिन कौन सी तिथि

26 मार्च द्वितीया शाम 5:53 बजे तक

27 मार्च तृतीया शाम 7:39 तक

28 मार्च चतुर्थी रात 9:00 बजे तक

29 मार्च पंचमी रात 10:02 तक

30 मार्च षष्ठी रात 10:29 तक

31 मार्च महासप्तमी रात 10:24 तक

01 अप्रैल महाअष्टमी रात 9:50 बजे तक

02 अप्रैल महानवमी रात 8:46 बजे तक

03 अप्रैल विजयादशमी शाम 7:19 बजे तक

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel