13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू में 115 साल की रिकॉर्डतोड़ बारिश, दो दिन में 41 की मौत

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्डतोड़ बारिश ने भारी तबाही मचाई है.वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड में 41 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. बाढ़ से कई जिले प्रभावित, पुल बह गए और गांव पानी में डूबे हैं.

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पिछले 115 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भीषण तबाही मचाई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब तक 41 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हैं. राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 34 श्रद्धालुओं की मौत

मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास अचानक भूस्खलन हुआ. भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे जिससे मार्ग पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 23 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

पुल बह गए, सड़कें धंस गईं, गांव डूबे

जम्मू, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ, उधमपुर समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। चिनाब, तवी और झेलम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. तवी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण एक पुल का हिस्सा बह गया और कई वाहन मलबे में फंस गए. राज्य के कई गांव जलमग्न हो गए हैं और सड़कें धंस जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.

राहत और बचाव अभियान जारी

सेना, एनडीआरएफ और सीआरपीएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. अब तक 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. जिले भर में अस्थायी राहत शिविर और रिलीफ कैंप लगाए गए हैं.

स्कूल बंद, अलर्ट जारी

राज्य प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. दक्षिण कश्मीर में झेलम नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंचने के कारण बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ₹6 लाख, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹1 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

आज भी भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे में राज्य में और अधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel