14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UKSSSC Paper Leak मामले में टास्क फोर्स ने सचिवालय के अधिकारी को किया गिरफ्तार, दो लोगों से लिए थे 30 लाख

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में अब एक नया मोड़ आया है. एसटीएफ ने इस मामले में अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में अभी तक एसटीएफ 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

राज्य सचिवालय के लोक निर्माण और वन विभाग में कार्यरत अतिरिक्त निजी सचिव गौरव चौहान को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि गौरव चौहान को इस मामले में बीते दिनों पूछताछ के लिए तलब किया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गौरव चौहान गिरफ्तार

विशेष कार्य बल उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा, यूकेएसएसएससी पेपर लीक (Uttarakhand SSSC Exam) मामले की जांच अब प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ और भर्ती आयोग के बाद उत्तराखंड सचिवालय पहुंच गई है. उन्होंने कहा, “पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों और अन्य छात्रों से गहन पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में मनोज जोशी (अदालत कर्मचारी) और आरोपी तुषार चौहान से जानकारी दी गई.”

पेपर लीक मामले में आरोपियों ने कही थी ये बात

अजय सिंह ने आगे बताया कि आरोपी ने दो उम्मीदवारों के साथ 15-15 लाख रुपये में सौदा किया था, जिसमें से 24 लाख रुपये परीक्षा के परिणाम के बाद उम्मीदवार के माध्यम से प्राप्त किए गए थे. उन्होंने कहा, “बाकी का भुगतान परीक्षा से पहले दूसरों को कर दिया गया था. उपरोक्त गिरफ्तारी पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर की गई है.”

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का एसटीएफ करेगी जांच

सूत्रों के अनुसार, कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया था. स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के मामले में देहरादून पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है.

Also Read: उत्तराखंड में हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पेश की दावेदारी, कई नेताओं का मिला समर्थन
पुष्कर सिंह धामी ने जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए थे. यूकेएसएसएससी ने पिछले साल (2021) 4 और 5 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी. 854 पदों के लिए आयोग की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी, जिसमें विभिन्न विभागों के 13 कैटेगरी के पदों को भरा जाना था. (एएनआई)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel