22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूरी के LBS एकेडमी के 57 ट्रेनी IAS कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए एकेडमी सील

Uttarakhand Corona Update: मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. संजीव चोपड़ा ने की है. इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

Uttarakhand Corona Update: मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. संजीव चोपड़ा ने की है. खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने एकेडमी को पांच कंटेनमेंट जोन में बांटा है. एकेडमी को 48 घंटे के लिए सील करके सैनेटाइज किया जा रहा है.

Also Read: उगते सूर्य को अर्घ के साथ छठ संपन्न, चार दिनों तक आस्था का अनूठा नजारा, कोरोना संकट में भी कायम रहा उत्साह
अधिकारियों के संक्रमित होने से हड़कंप

बताया जाता है शनिवार की शाम एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई. एकेडमी के मुताबिक 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए सेंट्रल सर्विस के 428 ट्रेनी ऑफिसर कैंपस में हैं. कोरोना संक्रमित मिले ट्रेनी अधिकारियों को कोरेंटीन कर दिया गया है. अभी 150 लोगों की कोरोना जांच कराई गई. दूसरे ट्रेनी अधिकारियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने की खबर है.


Also Read: साल के अंतिम महीने में बदल जाएंगे पैसे लेन-देन से जुड़े ये नियम, आपका बैंक करने जा रहा बड़ा बदलाव
देहरादून में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

उत्तराखंड में कोरोना संकट की बात करें तो संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 10,994 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि, 512 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राज्य की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देहरादून में कुल संक्रमितों की संख्या 70,205 हो चुकी है. संक्रमितों में 64,939 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें