Train Accident: ओडिशा में रविवार देर रात पूरी-सूरत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. पूरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (Puri-Surat Express Train) रविवार की देर रात हाथी से टकराने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए. वहीं इस हादसे में हाथी का मौत हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के संबलपुर डिविजन में ये घटना हुई जहां, रविवार की रात 2 बजे पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक हाथी आ गया. हाथी के सामने आ जाने से ट्रेन में टक्कर हुई और इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि यात्री और ऑन-बोर्ड लोको पायलट सुरक्षित हैं.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए संबलपुर जिला वन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि पुरी-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आज लगभग 2 बजे एक हाथी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक जांच शुरू की गई है. यह हादसा हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ.