देश के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी है. 20 दिसंबर यानि रविवार को नाथुला के पाल हुई इस सड़क हादसे में सेना के तीन जवान समेत एक बच्चे की मौत हो गयी है. हादसा इतना भयानक था कि जिससे गाड़ी परचखे उड़ गये. वहीं इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल है इसका इलाज स्थानिय अस्पचाल में चल रहा है.
बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना नाथुला में चीन-भारत सीमा के पास हुई. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार सेना की एक गाड़ी नाथुला के पास जवाहर लाल नेहरू रोड के बर्फीले रास्ते पर 17 मील की दूरी पर फिसल कर खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में तीन सैनिकों और एक कर्नल के 13 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल है.
बताया जा रहा है कि सैनिकों की गाड़ी रास्ते में अचानक हादसे का शिकार हो गई. जिसमें तीन सैनिक समेत चार लोगों ने अपनी जान गवां दी. वहीं जानकारी के मुताबिक मृतकों के शव को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.