Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (24 अक्टूबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
-भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 साल बाद आमने-सामने नजर आएंगी.
-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू में पहली रैली करेंगे.
-दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 107.59 तो डीजल की कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर है.
-लखीमपुर हिंसाः मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की तबीयत खराब, जेल अस्पताल में शिफ्ट
नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य में कक्षा एक से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नये पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई होगी. विस्तृत खबर
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज रविवार को है. थोड़ी ही देर में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस चरण में प्रदेश के सभी जिलों में वोटिंग होगी. कुल 58 प्रखंडों में आज वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. विस्तृत खबर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है पर क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान सके बीच होने वाले मुकाबले का ब्रेसब्री से इंतजार है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में बस अभी कुछ ही घंटे बाकी रह गये हैं. विस्तृत खबर
लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टैनी के बेटे आशीष मिश्र डेंगू के चपेट में आ गए हैं. विस्तृत खबर
झारखंड अलग राज्य गठन के बाद कृषि विभाग का बजट 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 3100 करोड़ रुपये (134 फीसदी) हो गया है. साथ ही इस दौरान राज्य में उत्पादन में भी वृद्धि हुई है. इसके बावजूद न तो विभाग के अधिकारियों को प्रमोशन मिला है और न ही एक भी अधिकारी की बहाली हुई है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के बाद 10 जिलों के डीएम का भी तबादला किया है. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं, वहीं बरेली डीएम नीतीश कुमार को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि आज ही 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. विस्तृत खबर
बिहार के समस्तीपुर जिले के दो प्रखंड रोसरा और हसनपुर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को मतदान होना है. इसको लेकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच सहित जिला परिषद के प्रत्याशी नामांकन के बाद अपने चुनाव चिन्ह के साथ क्षेत्र में घूमते हुए मतदाताओं घर-घर दस्तक देते हुए वोट मांग रहे हैं. विस्तृत खबर
करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. महिलाओं का सालभर का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ आज रविवार के दिन मनाया जाएगा. करवा चौथ के मौके पर आप भी अपने परिजनों इन संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं विस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें… आज का राशिफल
प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से 20 अक्टूबर को ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन को तीन बार टालने के बाद जैकलीन आखिरकार तय तारीख पर केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुईं. विस्तृत खबर
कीमत में बढ़ोतरी का फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की ओर से लिया गया है. यहां चर्चा कर दें कि इसको लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे. विस्तृत खबर