Happy Karwa Chauth 2021 Wishes Images, Photos, Status: करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. महिलाओं का सालभर का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ आज रविवार के दिन मनाया जाएगा. करवा चौथ के मौके पर आप भी अपने परिजनों इन संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं
आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए तुम्हें उम्र हजार हजार साल।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं