38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4281, जिनमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से जुड़े

कोरोनावायरस की इस महामारी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए है. जिसमें भारत में कुल मामलों की संख्या 4281 हो गयी है.जहां पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 1445 मामले तबलीगी जमात से जुड़े है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस की इस महामारी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए है. जिसमें भारत में कुल मामलों की संख्या 4281 हो गयी है. जहां पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 1445 मामले तबलीगी जमात से जुड़े है.

उन्होंने बताया कि कोरोना से मौतों की संख्या 111 है. कल 30 लोग मारे गए. वही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौत हुई हैं. 40 से 60 वर्ष की आयु में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु वालों की हुई है.

संयुक्त सचिव ने बताया कि आज कॉउसिल ऑफ मिनिस्टरी की बैठक हुई था जिसमें कोरोना वायरस के संबध में कई महत्वूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें उन्हों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनता को तनाव से उभारने के लिए कुछ वीडियो जारी किए है. इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्‍य सचिवों को पत्र लिख कर कहा की रूरल डेवलेपमेट की ट्रेनिंग के द्वारा मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए.

इसके साथ ही राज्यों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निधि से 1100 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं.साथ ही आज 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है

लव अग्रवाल ने बताया पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों के माध्यम से तेल का परिवहन किया है. लॉकडाउन के दौरान पूरे भारत में 16.94 मैट्रिक टन अनाज पहुंच गया है. 13 राज्यों में, 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में, 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल आवंटित किया गया है

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया की हमने 25,000 तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकता केंद्र में भेजा है. उन्होंने बताया कि तब्लीगी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के जिन पांच गांवों का दौरा किया था, उसे सील कर दिया गया है.

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि पांच लाख जांच किट का ऑर्डर दिया गया है, जिनमें से 2.5 लाख किट आठ से नौ अप्रैल के बीच पहुंचा दी जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें