22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Terrorists Arrest: कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Terrorists Arrest: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्त में आए हैं. दोनों आतंकियों के नाम शब्बीर नजर और शब्बीर मीर है. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Terrorists Arrest: दिल्ली बम विस्फोट के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है. सोपोर के मोमिनाबाद में पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान दो हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आतंकवादी के नाम शब्बीर नजर और शब्बीर मीर है. इनके पास से सुरक्षाबलों को आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया की जांच जारी है.  

सुरक्षा बलों की जारी है तलाश अभियान

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को पुंछ जिले के छह सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि ह विशेष तलाशी अभियान समूह (SOG), सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सलवाह जंगलों, बरेला कास, कस्बलारी, बग्योटे, परनई परियोजना नक्का मंझारी और जिले के गुरसाई मूरी सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया. दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों देखे जाने पर जानकारी साझा करें.

काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने घाटी में छापेमारी की

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने गुरुवार को ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ और हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की.अधिकारी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) 13 जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. 

Also Read: Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके पर आपत्तिजनक पोस्ट मामला, असम सरकार की बड़ी कार्रवाई, 17 लोग गिरफ्तार

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel