19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DMK नेता स्टालिन और कनिमोझी कर्नाटक चुनाव में करेंगे कांग्रेस के लिए प्रचार! मिशन 2024 पर नजर?

एम के स्टालिन और डीएमके नेता कनिमोझी अगले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही पार्टी अपने कई प्रमुख नेताओं के संपर्क में है और चाहती है कि वे दक्षिणी राज्य में 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार करें.

DMK Leader Stalin Kanimozhi Bat for Congress: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और डीएमके नेता कनिमोझी अगले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही पार्टी अपने कई प्रमुख नेताओं के संपर्क में है और चाहती है कि वे दक्षिणी राज्य में 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार करें. अगर ऐसा हाेता है तो यह भाजपा शासित केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के चल रही कोशिशों में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

तमिल मतदाताओं पर नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु की सीमा से लगा हुआ कर्नाटक, लगभग 5 प्रतिशत तमिलों का घर है. बेंगलुरु, मैसूर, कोलार चामराजनगर, हुबली और शिमोगा में अच्छी खासी संख्या में तमिल मतदाता हैं. द्रविड़ वोटों पर नजर रखते हुए कांग्रेस का मानना है कि सीएम एमके स्टालिन और साथी डीएमके हेवीवेट कनिमोझी अच्छे प्रचारक हो सकते हैं और राज्य में तमिलों को लुभाने में पार्टी की मदद कर सकते हैं.

Also Read: कर्नाटक भाजपा प्रभारी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- नहीं आएगी उनकी तीसरी लिस्ट, देखते रहिए
कांग्रेस कई विपक्षी नेताओं के संपर्क में

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कई विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत कर रही है, जिनमें से कुछ कर्नाटक में प्रचार भी कर सकते हैं. इससे पहले, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए. उनका राजनीतिक परिवर्तन तब हुआ, जब उन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया. राज्य में 10 मई को होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 अप्रैल को समाप्त होगी.

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को किया भाजपा से सावधान

आपको बता दें कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस सहित राजनीतिक दल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के साथ आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ में लगे हुए हैं. उधर, चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्वास जताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने जीत के लिए पार्टी नेताओं में जोश फूंका. साथ ही पार्टी की प्रदेश इकाई को भाजपा से सावधान रहने के लिए भी सतर्क किया.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel