22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लड टेस्ट हो जाए तो बॉलीवुड के बड़े-बड़े जेल चले जाएंगे, सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन के बाद कंगना का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है. इसी बीच हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. दूसरी तरफ मामले में लगातार बयान भी आ रहे हैं. एकबार फिर बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने हाई-प्रोफाइल सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड पर बड़ा हमला किया है. मामले में ड्रग्स कनेक्शन के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके बॉलीवुड पर ही सवाल खड़े कर दिए. कंगना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड में हंगामा होना तय है. कंगना ने पहले ट्वीट में बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) लिखते हुए जिक्र किया है 'अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है पीएमओ इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करेगी.'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है. इसी बीच हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. दूसरी तरफ मामले में लगातार बयान भी आ रहे हैं. एकबार फिर बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने हाई-प्रोफाइल सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड पर बड़ा हमला किया है. मामले में ड्रग्स कनेक्शन के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके बॉलीवुड पर ही सवाल खड़े कर दिए. कंगना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड में हंगामा होना तय है.

कंगना ने पहले ट्वीट में बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) लिखते हुए जिक्र किया है ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है पीएमओ इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करेगी.’

Also Read: घरवालों को थी सुशांत को ड्रग्स दिए जाने की खबर? सिद्धार्थ पिठानी से पांच दिन लगातार पूछताछ में क्या निकला?

दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा है ‘मुझे भी बॉलीवुड में ऐसा अनुभव हुआ है. सक्सेसफुल होने के बाद कई पार्टियों में जाने के बाद मुझे फिल्मी सितारों के ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है. बॉलीवुड का संबंध ड्रग्स, अय्याशी और माफिया से रहा है.’ एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा है ‘फिल्म इंडस्ट्री में कोकीन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नशा है. करीब-करीब हर हाउस पार्टी में कोकीन का इस्तेमाल होता है. इसे शुरुआत में फ्री दिया जाता है. आपने पार्टी के दौरान कब कोकीन का इस्तेमाल कर लिया इसका पता लगाना काफी मुश्किल है.’

इसके अलावा कंगना रनौत ने ऐलान किया है कि ‘वो नोरकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने के लिए तैयार हैं.’ साथ ही केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है. एक ट्वीट में कंगना ने लिखा है ‘उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर को खतरे में डाला है. सुशांत सिंह राजपूत को ‘गंदे सच’ का पता चल गया था लिहाजा उनकी हत्या कर दी गई.’ कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके ना सिर्फ बॉलीवुड पर हमला बोला है. बल्कि, बॉलीवुड पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.


Also Read: Sushant Case: ‘चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’, रिया चक्रवर्ती के व्‍हाट्सएप चैट से हुआ बड़ा खुलासा

दरअसल, सुशांत मामले में कंगना लगातार बॉलीवुड पर हमला करती रही हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड के ए लिस्टर्स पर बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. कंगना ने बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) भी कह दिया है. इसके पहले भी कई मुद्दों पर कंगना रनौत बॉलीवुड पर बयान देती रही हैं. बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ सीबीआई की जांच जारी है. दूसरी तरफ कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड पर ही निशाना साध रही हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel