26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगरमच्छ के आंसू…कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा

Sofiya Qureshi : कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई. विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. जानें कोर्ट ने क्या कहा?

Sofiya Qureshi : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि उन्हें संवेदनशील होना चाहिए और इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि वह मंत्री द्वारा मांगी गई माफी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “आप एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं. एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए. हमें आपका वीडियो यहां दिखाना चाहिए. यह सशस्त्र बलों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. हमें बहुत जिम्मेदार होने की जरूरत है.”

विजय शाह की टिप्पणी मामले में SIT का गठन होगा

सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी संबंधी जांच के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया. कोर्ट ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि एसआईटी में एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी होगी, पहली स्थिति रिपोर्ट 28 मई तक दाखिल की जाए.

मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं शाह : सुप्रीम कोर्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री की माफी पर सवाल उठाया. कोर्ट ने पूछा कि क्या यह कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ‘‘मगरमच्छ के आंसू’’ हैं.

आपके बयान से पूरा देश शर्मसार : कोर्ट

कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह से कहा कि आपके बयान से पूरा देश शर्मसार है. हमने आपके वीडियो देखे, आप घटिया भाषा का इस्तेमाल करने की कगार पर थे.

विजय शाह ने क्या कहा था कर्नल कुरैशी को लेकर

कर्नल कुरैशी ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विवरण नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शेयर किया था. इनमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल होते थे. मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय शाह ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करके एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कर्नल सोफिया को ‘‘आतंकवादियों की बहन’’ के रूप में पेश करने की कोशिश की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel