Sufi Mahotsav: भारत के सबसे लोकप्रिय और चर्चित सूफी कलाकार बिस्मिल अपनी बहुप्रशंसित संगीतमय प्रस्तुति “बिस्मिल की महफ़िल” के साथ एक भव्य राष्ट्रव्यापी टूर पर निकलने जा रहे हैं, जिसे योर्ज इवेंटफुली की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा है. अपनी आत्मीय गायकी और दिलों को जोड़ने की अद्वितीय क्षमता के लिए मशहूर बिस्मिल समकालीन सूफी संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुके हैं. अब उनकी यह जादुई महफ़िल पूरे भारत और देश की सीमाओं से परे पहुंचकर कविता, जुनून और भक्ति से भरे एक अविस्मरणीय संगीत सफ़र का अनुभव कराएगी. इसकी घोषणा बिस्मिल की टीम ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट के ज़रिए की.
पुणे से शुरू होगी संगीतमय यात्रा
यह टूर पुणे से शुरू होगा, जिसके बाद नासिक और बरैली में प्रस्तुतियां होंगी. उसी के साथ ही यह यात्रा सूरत, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना और अहमदाबाद पहुंचेगी. राजधानी दिल्ली इस महफ़िल की मेजबानी करेगी, जिसके बाद इस भव्य यात्रा का समापन नए साल की पूर्व संध्या पर एक शानदार समारोह के साथ विभिन्न शहरों में होगा.
सूफी संगीत दिलों और रूहों को जोड़ने का माध्यम- बिस्मिल
टूर को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए बिस्मिल ने कहा, “सूफ़ी संगीत केवल सुरों का मेल नहीं है, बल्कि यह दिलों और रूहों को जोड़ने का माध्यम है. इस टूर के ज़रिये मैं दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाना चाहता हूं जहां संगीत और भक्ति का संगम हो और भावनाएं सीमाओं से परे पहुंचें.” इसी सोच के साथ योर्ज़ इवेंटफुली ने इस अनूठी श्रृंखला को तैयार किया है, जो केवल एक कॉन्सर्ट नहीं बल्कि सूफ़ी संगीत की असली आत्मा का उत्सव होगा.
बिखरेगा सूफी संगीत का जादू
चाहे वह अहमदाबाद की ऊर्जा हो, दिल्ली का ऐतिहासिक आकर्षण, लखनऊ की सूफियाना फिज़ा या कोलकाता की उत्सवी रौनक – हर शहर में यह महफ़िल एक ऐसा संगीतमय अनुभव रचने वाली है जहाँ लय, कविता और दिव्यता एक हो जाएँ. ‘बिस्मिल की महफ़िल इंडिया टूर 2025’ इस वर्ष के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में से एक साबित होने जा रहा है, जिसमें जीवन के हर क्षेत्र से दर्शक शामिल होकर सूफ़ी संगीत के जादू में डूबने के लिए तैयार हैं.

