9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल: ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में पथराव, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

केरल को कुछ दिन पहले पीमए मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी जिसके बाद कल शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने पथवार किया. अधिकारियों के मुताबिक घटना सोमवार शाम के पांच बजे के करीब हुई.

केरल को कुछ दिन पहले पीमए मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी jइसके बाद कल शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने पथवार किया. अधिकारियों के मुताबिक घटना सोमवार शाम के पांच बजे के करीब हुई. इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले यहां वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन हुआ है.

थिरुनवाया और तिरूर स्टेशन के बीच हुआ पथराव 

ये हमला उत्तरी केरल स्थित मल्लपुरम जिले के थिरुनवाया और तिरूर स्टेशन के बीच हुआ, जहां वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर बरसाए गए. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना शाम के पांच बजे के करीब हुई. इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर वंदे भारत ट्रेन का उद्धाटन किया था.

पत्थरबाजी से ट्रेन के शीशे टूटे 

पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी में कोई भी घायल नहीं हुआ. घटना के बावजूद ट्रेन ने तिरुवनंतपुरम तक की अपनी यात्रा पूरी की. पुलिस ने बताया कि हमें रेलवे अधिकारियों ने घटना के बारे में सूचना दी थी. पुलिस के मुताबिक उपद्रवी तत्वों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पत्थर लगने से ट्रेन की कुछ खिड़कियों से निशान बन गए हैं

वंदे भारत ट्रेन में पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजी 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन के ऊपर पत्थरबाजी हुई है. अब तक विभिन्न राज्यों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ मौकों पर ट्रेन पर पत्थर बरसाने वाले पकड़े भी गए हैं. इसको देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने मार्च महीने में चेतावनी जारी की थी कि अब वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव करने वाले लोगों को पांच साल तक की सजा हो सकती है. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेनों पर पथराव एक अपराध है. अपराधियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel