10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मनरेगा मजदूरों के लिए की यह मांग..

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे ग्रामीण भारत के लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाए

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे ग्रामीण भारत के लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाए.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने यह भी कहा कि ग्रामीण भारत के आठ करोड़ कामगारों को तत्काल राहत देने की जरूरत है.उन्होंने कहा, ”फसलों की कटाई के इस मौसम में भी लाखों कृषि कामगार बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में बहुत सारे मजदूर वैकल्पिक रोजगार के लिए मनरेगा के तहत आ सकते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”ग्रामीण भारत में गरीबों को राहत देने की तत्काल जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार मनरेगा के तहत पंजीकृत एवं सक्रिय कामगारों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान करने पर विचार कर सकती है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम शुरू होने के बाद मजदूरी के इस अग्रिम भुगतान को समायोजित किया जा सकता है. सोनिया ने आग्रह किया कि ग्रामीण भारत के करीब आठ करोड़ कामगारों को मदद देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

इससे पहले भी गांधी ने दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, फैक्टरी में काम करने वाले, कंस्ट्रक्शन मजदूरों, मछुआरों, कृषि मजदूर और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कदम उठाने, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर की सुविधा देने की भी मांग की थी

उन्होंने छह महीने तक ईएमआई और उससे पर लगने वाले इंटरेस्ट पर भी छूट देने की मांग की. सोनिया गांध ने क्षेत्र वार रिलीफ पैक्ज और ट्रैक्स ब्रेक के संबंध में भी सुझाव दिए थे

बता दें, भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गयी है जिसमें 35 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इस वायरस से 124 लोग ठीक हो चुके है. कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें