28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Monsoon Session: सोनिया गांधी ने BJP नेता से कहा- “You don’t talk to me”, हुई नोकझोंक

सीतारमण ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहे जाने संबंधी टिप्पणी के विरोध में चल रहे हंगामे के बीच सोनिया गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक टिप्पणी पर गुरुवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस और भाजपा आमने सामने दिखी. इस बीच केंद्रीय मंत्र निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने भाजपा सांसदों के सवाल पर उन्हें बात नहीं करने की धमकियां दी.

सीतारमण ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमारे कुछ लोकसभा सांसदों को खतरा महसूस हुआ जब सोनिया गांधी हमारी वरिष्ठ नेता रमा देवी के पास यह जानने के लिए आईं कि क्या हो रहा था, इस दौरान हमारा एक सदस्य वहां पहुंचा और सोनिया गांधी ने उनसे कहा You don’t talk to me ” यानी आप मुझसे बात मत करो.

राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर सीतारमण का हमला

बताते चले कि सीतारमण ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘‘राष्ट्रपत्नी” कहे जाने संबंधी टिप्पणी को सेक्सिस्ट (लैंगिक भेदभाव) बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए ऐसी टिप्पणी राष्ट्रपति के साथ ही महिलाओं का भी अपमान है.

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर आरोप

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लोकसभा में चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी संबोधित कर उनका अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करके चौधरी ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद एक महिला हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

Also Read: अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर सदन में जोरदार हंगामा, भाजपा ने कहा- माफी मांगे सोनिया गांधी
जानें क्या है मामला

चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. ईरानी के साथ भाजपा के अनेक सांसदों और विशेष रूप से पार्टी की सभी महिला सांसदों को इस दौरान खड़े होकर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का विरोध करते और माफी मांगो का नारा लगाते हुए देखा गया. भाजपा नेताओं के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 5 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें