16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP Serial Killer: पूरी जेल में सीरियल किलर की दहशत, उड़ी हुई है कैदियों की नींद

MP Serial Killer: जेल अधीक्षक ने बताया है कि सोए हुए सुरक्षा गार्डों पर हमला कर उनकी हत्या के आरोपी शिवप्रसाद धुर्वे को अलग सेल में रखा गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि सागर जेल में एक अलग सेल है. इस सेल की खासियत यह है कि इसमें टॉयलेट अटैच है.

MP serial killer Shivprasad Dhurve: मध्य प्रदेश में इनदिनों एक सीरियल किलर की चर्चा हो रही है. हालांकि वह अभी जेल में है लेकिन उसका खौफ वहां भी कैदियों के बीच नजर आ रहा है. चलिए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल पिछले दिनों इस किलर को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इसका खौफ अब सागर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों मे दिख रहा है. उनकी रातों की नींद हराम है.

जो खबर सामने आयी है उसके अनुसार कैदियों को डर है कि सागर जेल (Sagar Jail) में बंद 19 वर्षीय सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे फिर किसी पर हमला करके उसे मौत के घाट नहीं उतार दे. जिस तरह से किलर ने बिना किसी वजह के एक-एक कर वारदातों को अंजाम दिया उससे कैदियों में दहशत है. इससे जेल के अधिकारी भी परेशान हैं. यही वजह है कि जेल प्रशासन ने सीरियल किलर धुर्वे को कैदियों से दूर रखने का फैसला किया है. उसे अलग जेल में भेज दिया गया है.

धुर्वे को रखा गया अलग सेल में

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है. खबर में जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का जिक्र किया गया है. जेल अधीक्षक ने बताया है कि सोए हुए सुरक्षा गार्डों पर हमला कर उनकी हत्या के आरोपी शिवप्रसाद धुर्वे को अलग सेल में रखा गया है. जिस तरह से किलर ने वारदातों को अंजाम दिया और सोते गार्ड को निशाना बनाने का काम किया है, उससे जेल में किसी वारदात से इंकार जेल प्रशासन नहीं कर सकता. यही वजह है कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं.

Also Read: MP का सीरियल किलर अब जेल में पढ़ रहा है धार्मिक किताबें, 34 लोगों की ऐसे की थी हत्या
कैसे सेल में रखा गया है किलर को

जेल अधीक्षक ने बताया कि सागर जेल में एक अलग सेल है. इस सेल की खासियत यह है कि इसमें टॉयलेट अटैच है. यहां को कोई पंखा नहीं लगा है. हम कैदी को खाना देते हैं. उसके खाना खाते ही तुरंत बाद उसकी प्लेट्स भी वापस लेने का काम किया जाता है. कोई भी सामान उसके पास नहीं रखा जाता, जिससे वह किसी को अपना शिकार बनाने में सक्षम हो. यहां चर्चा कर दें कि शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ हल्कू ने सागर कस्बे में करीब एक हफ्ते तक लोगों के बीच आतंक मचा कर रख दिया था. उसने एक के बाद एक सो रहे सुरक्षाकर्मियों का मर्डर किया. शहरभर में वारदात को अंजाम देने के बाद वह पुलिस गश्त को चकमा देने में सफल रहा था. इसके बाद किलर को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel