39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

असम में 39 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.51 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक असम में 10.51 फीसदी मतदान हुए हैं. सिलचर में एक महिला मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं.

Assam assembly election 2021 phase-2 : असम में गुरुवार को विधानसभा 2021 के दूसरे चरण का मतदान सुबह शुरू हो गया है. राज्य में असम की 39 सीटों पर 320 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी. असम में दूसरे चरण में 39 सीटें दांव पर होंगी. इनमें बराक घाटी की 15 सीटों को काफी निर्णायक माना जा रहा है. दरअसल बंगालियों के दबदबा वाला यह वही इलाका है, जहां नागरिकता संशोधन कानून को भारी समर्थन मिला था.

दूसरे चरण में असम में 39 सीटों पर 320 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 26 महिलाएं शामिल हैं. यहां पर सबसे ज्यादा 176 निर्दलीय मैदान में हैं. सबसे कम वोटर वाली सीट हावड़ा घाट है. यहां से 132339 मतदाता हैं. सबसे ज्यादा वोटर वाली विधानसभा सीट होजाइ है, यहां 265886 वोटर हैं. असम में एक से डेढ़ लाख वोटर वाली विधानसभा सीटों की संख्या महज दो है. डेढ़ से दो लाख मतदाताओं वाली 27 विधानसभाएं हैं. दो लाख से ज्यादा वाली 10 लाख विधानसभाएं हैं. यहां कुल 7344645 मतदाता हैं.

असम में जिन 39 सीटों पर मतदान जारी है, वहां की कुल आबादी 11886434 है. इसमें 3734544 पुरुष वोटर, 3609966 महिला वोटर हैं. 17165 सर्विस वोटर हैं. यहां कुल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 10592 है. सबसे ज्यादा उम्मीदवार अलगापुर में हैं. यहां से 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, उदलगिरी से केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. असम में इस चरण के चुनाव में बात की जाए, तो ईवीएम की 10593 बीयू, 10592 सीयू और 10592 वीवीपीएट का इस्तेमाल होगा.

इसके साथ ही, असम में दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान जारी है, वहां बंगाली मतदाताओं की आबादी सबसे अधिक है. 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि राज्य की 3 करोड़ 11 लाख जनसंख्या में हिंदू बंगाली आबादी करीब 75 लाख है. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और तमाम राजनीतिक दल इन्हें लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बराक घाटी के तीन जिलों में विधानसभा सीटों की संख्या 15 है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

खास बात है कि भाजपा का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां पहुंचे थे. असम में दूसरे चरण में 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. इनमें पीयूष हजारिका, अमीनुल हक लस्कर, बदरुद्दीन अजमल के भाई सिराजुद्दीन का नाम शामिल है. दूसरे चरण में शामिल इन 39 सीटों पर साल 2016 में भाजपा और सहयोगी दल असम गण परिषद ने 25 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.

Also Read: असम में तीन फेज में वोटिंग, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान, 2 मई को नतीजों का ऐलान

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें