School Holidays : मार्च का महीना जारी है. स्कूल के बच्चों को इंतजार छुट्टी का है. इस महीने कई त्योहार पड़ने वाले हैं. होली सहित कई पर्वों के साथ मार्च 2025 महीना चल रहा है. आइए मार्च 2025 की स्कूल छुट्टियों की पूरी लिस्ट के बारे में आपको बताते हैं.
होलिका दहन कब है?
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन इस साल 13 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी की संभावना है. इस दिन खासकर उत्तर भारत में होलिका दहन किया जाता है. अक्सर देश भर में छुट्टी का दिन इसे घोषित किया जाता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
होली की छुट्टी कब है?
14 मार्च को रंगों का त्योहार होली इस साल मनाया जा रहा है. इस त्योहार को बसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूल की छुट्टियां रहती है.
ईद-उल-फितर की छुट्टी कब है?
31 मार्च को पूरे भारत में ईद-उल-फितर मनाने की तैयारी चल रही है. यह एक पवित्र पर्व है. ईद-उल-फितर, रमजान के अंत का प्रतीक है. चांद देखने के बाद इस पर्व को मनाने की परंपरा है. यह एक राजपत्रित अवकाश है. इसमें सरकारी कार्यालय और स्कूल पूरे देश में बंद रहते हैं.
उगादी, गुड़ी पड़वा की छुट्टी
चैत्र सुखलादी, उगादी और गुड़ी पड़वा पर 30 मार्च को कुछ राज्यों में छुट्टी रहेगी. कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र सुखलादी के रूप में हिंदू नव वर्ष का स्वागत लोग करते हैं. इन त्योहारों को इन राज्यों में आधिकारिक अवकाश होता है. स्कूल भी बंद रहते हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन