School Holiday : आज 2 अक्टूबर है यानी दशहरे का दिन. स्कूलों में छुट्टी है. दशहरे की छुट्टी अभी बाकी ही है. जी हां…दशहरे के बाद दिवाली की छुट्टी भी आने वाली है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर सितंबर में जारी किया. इस बार बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, क्योंकि उन्हें दशहरा और दिवाली की लंबी छुट्टियां मिलीं. कैलेंडर में त्योहारों के महीनों की छुट्टियों के साथ-साथ गर्मी और सर्दी की छुट्टियां भी शामिल हैं. अक्टूबर में दुर्गा पूजा की छुट्टी करीब खत्म हो चुकी है और दिवाली की छुट्टियां आगे आने वाली हैं. विभाग के अनुसार, नए सत्र में राज्य के स्कूलों में कुल 64 दिन की छुट्टियां होंगी, जिससे छात्रों को पढ़ाई के बीच पर्याप्त आराम का अवसर मिलेगा.
दिवाली में 8 दिन स्कूल बंद
अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं. इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को है, इसलिए स्कूल 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. रविवार के कारण यह छुट्टियां 8 दिन की हो गई हैं. दिवाली 20 अक्टूबर को है, जिस पर स्कूल 20 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. रविवार को जोड़ते हुए छुट्टियां 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होंगी. इस तरह बच्चों को त्योहारों पर लंबा आराम और परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा टाइम मिलेगा.
सर्दियों की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 22 से 27 दिसंबर 2025 तक होंगी. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे. मौसम के अनुसार छुट्टियां बढ़ सकती हैं. स्कूल प्रशासन समय-समय पर जानकारी देगा. बच्चों और माता-पिता को तैयार रहना चाहिए ताकि लंबी छुट्टियों के बावजूद पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो.
46 दिन गर्मियों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ के स्कूल 1 मई से 15 जून 2026 तक गर्मियों की छुट्टियों में बंद रहेंगे, यानी लगभग 46 दिन. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टियों में पढ़ाई और अन्य कामों की तैयारी पहले से कर लें.

