ePaper

Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन

23 Sep, 2025 6:44 pm
विज्ञापन
Satyendra Jain

Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

Satyendra Jain: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को धन शोधन जांच के तहत जैन से  संबंधित लाभकारी स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों की करीब 7.44 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैं.

विज्ञापन

Satyendra Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ईडी ने उनकी कंपनियों से जुड़ी 7.44 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए 15 सितंबर को  मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA)के तहत एक अंतरिम आदेश जारी किया है. यह जांच सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य के खिलाफ बेनामी संपत्ति रखने के एक कथित मामले और आय से अधिक संपत्ति रखने के एक और मामले से संबंधित है.  सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जैन पर 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. ईडी ने 2022 में जैन की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.

संजय जैन की बढ़ी मुश्किलें

ईडी ने जैन की यह संपत्ति जब्ती से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा था कि जैन के करीबी सहयोगी- अंकुश जैन और वैभव जैन- संजय जैन की संपत्ति के बेनामी धारक थे और उन्होंने आय प्रकटीकरण योजना 2016 के तहत अग्रिम कर के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा, भोगल शाखा में 7.44 करोड़ रुपये नकद जमा किए थे.

सीबीआई ने दाखिल की थी चार्जशीट

सीबीआई ने सत्येंद्र कुमार जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) के तहत FIR दर्ज कराई थी. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर रहते फरवरी 2015 से मई 2017 के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी. इसको लेकर सीबीआई ने चार्जशीट भी दाखिल की थी.

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें