30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sam Pitroda Row: चीन पर सैम पित्रोदा के बयान से फंसी कांग्रेस! बीजेपी के हमले के बाद झाड़ा पल्ला

Sam Pitroda Row: कांग्रेस के विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा के एक बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है, बल्कि चीन से खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. बीजेपी ने पित्रोदा के बयान पर जोरदार हमला किया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि यह कांग्रेस का विचार नहीं है.

Sam Pitroda Row: कांग्रेस के विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा अपने बयान को लेकर एक फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है. चीन को दुश्मन मानना भारत को छोड़ देना चाहिए. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कथित तौर पर कहा है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और भारत को चीन को दुश्मन मानना ​​बंद करना चाहिए. चीन को लेकर पित्रोदा के बयान से सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चीन का समर्थन करती है.

क्या है पित्रोदा का बयान

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने कहा कि चीन से खतरे को अक्सर काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. भारत का दृष्टिकोण हमेशा से चीन के प्रति टकराव पूर्ण रहा है. ऐसे में अब समय आ गया है कि दोनों देशों को एक-दूसरे से सहयोग करना चाहिए, न कि टकराव का इरादा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस मानसिकता को बदलना होगा.

कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

उधर मामले को तूल पकड़ते देख कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से खुद को किनारा कर लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.” रमेश ने पीएम मोदी की करीब पांच साल पुरानी एक टिप्पणी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं. जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है. चीन पर हमारा सबसे हालिया बयान 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था.”

बीजेपी ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल

इधर, पित्रोदा के कथित बयान पर बीजेपी हमलावर है. पार्टी ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि उनकी यह टिप्पणी चीन के समर्थन में दिए गए उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बयानों के अनुसार ही है. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पित्रोदा के बयान पर कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है. साथ ही यह चीन के समर्थन में उनके नेताओं की ओर से दिए गए बयानों से मेल खाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें