17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noval CoronaVirus : रिसर्च में बड़ा खुलासा, कोरोना वायरस के लक्षण दिखने में लग सकता है 5 दिन का समय

अब तक दुनिया भर के लोग कारोना वायरस (Noval Coronavirus) से दहशत में हैं. इस वायरस के हमले का कोई स्‍पष्‍ट लक्षण अभी तक डाक्‍टरों को पता नहीं चल पाया. मामूली सर्दी, खांसी और बुखार भी कोराना वायरस के लक्षण हो सकते हैं.

नयी दिल्ली : दुनिया भर के लोग कारोना वायरस (Noval Coronavirus) से दहशत में हैं. इस वायरस के हमले का कोई स्‍पष्‍ट लक्षण अभी तक डाक्‍टरों को पता नहीं चल पाया. मामूली सर्दी, खांसी और बुखार भी कोराना वायरस के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में दुनियाभर के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आयी है. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने में पांच दिनों का समय लगता है.

कोरोना वायरस पर हुए सबसे बड़े अध्ययन के बाद सोमवार को जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के डिजीज एनलिस्ट ने बताया कि इनके लक्षण दिखने में कम से कम पांच दिन का समय लग सकता है. कोरोना वायरस (COVID-19) से दुनियाभर में करीब 1,13,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस के कारण लगभग 4,000 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं.

एक अंग्रेजी पत्रिका ये बातचीत में जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक महामारी विशेषज्ञ जस्टिन लेसर ने बताया है कि हमें पूरा विश्वास है कि बीमारी के लक्षण दिखने का दौर करीब 5 दिनों का है. जस्टिन उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने बीमारी के 181 मामलों में इसके इसके बढ़ने का अध्ययन किया.

उन्होंने कहा कि कई लोगों में बीमारी के लक्षण सामने आने का समय बहुत कम हो सकता है, कई लोगों में यह बहुत ज्यादा हो सकता है. हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मामलों का पता लगाना है, जिसमें संक्रमण हो रहा है और बीमारी के लक्षण सामने आने से पहले ही उन्हें खोजना है. जो लोग भी इस वायरस के संपर्क में आये हैं, उन्हें 14 दिनों की निगरानी में रखे जाने की सलाह दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें