10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिपब्लिक टीवी पर लगे आरोप, शिवसेना नेता संजय राउत बोले, असत्यमेव जयते

मुंबई पुलिस कमिश्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीआरपी के घोटाले में रिपब्लिक टीवी का नाम आने के बाद प्रतिक्रिया तेज हो गयी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने इस मामले में दो लोगों के गिरफ्तार की भी जानकारी दी थी.

मुंबई : मुंबई पुलिस कमिश्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीआरपी के घोटाले में रिपब्लिक टीवी का नाम आने के बाद प्रतिक्रिया तेज हो गयी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने इस मामले में दो लोगों के गिरफ्तार की भी जानकारी दी थी.

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुंबई पुलिस की तरह से एक और सुनियोजित एजेंडा, झूठ और प्रोपगेंडा का भंडाफोड़ किया गया है. आपका झूठ आपके बीमार लक्ष्य को कुछ देर के लिए हासिल कर सकता है लेकिन सच की हमेशा जीत होती है. यह टीआरपी घोटाला मुनाफाखोरी की चट्टान है.

Also Read: मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल ने पैसे देकर बढ़ाई TRP, कार्रवाई का आदेश

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने सोसल साइट पर लिखा- मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अभी थोड़ी देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा रिपब्लिक टीवी टीआरपी खरीदा है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने नीचे लिखा असत्यमेव जयते!!! शिवसेना नेताओं के अलावा दूसरी पार्टी के नेता भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल का नाम लिया है और बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए चैनल के प्रमुखों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जायेगी. चैनल के मालिकों से पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया जायेगा. चैनल के बैंक अकाउंट की जांच होगी जिससे यह पता लगाना आसान होगा कि फर्जी टीआरपी के दम पर उन्हें कितने विज्ञापन मिले और उसका किस तरह इस्तेमाल हुआ. इन पैसों को अपराध का हिस्सा माना जायेगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel