10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में sin- cos का कहां होता है यूज? जानकार दंग रह जाएंगे आप

Real-life uses of sin theta and cos theta: लाइफ में sin और cos का क्या महत्व है बहुत कम लोग जानते होंगे. आइए आज इसके बारे में आपको बताते हैं.

Real-life uses of sin theta and cos theta: गणित की पढ़ाई करने वाले बच्चों ने अकसर sin और cos को पढ़ा होगा. बहुत से लोगों को लगता है आखिर क्यों sin और cos को पढ़ाया जाता है. आज हम आपको इसके आम ज़िंदगी में क्या इस्तेमाल हुए इसके बारे में बताने जा रहे हैं. शायद इससे कई लोग अनजान होंगे.

GPS और नेविगेशन में सेटेलाइट आपकी जो लोकैशन लेता है वो trigonomentry के जरिए ही ढूँढता है. सेटेलाइट ईसकों sin और cos का प्रयोग करके आपके स्तिथि की गणना करता है. इसके अलावा मोबाईल और सिग्नल के लिए जब टावर रेडियो को वेब्स भेजता है तो उसमें भी sin और cos के आधार पर ही ट्रांसमिट होता है.

गाड़ियों में भी होता है sin और cos का प्रयोग

जब आप कोई गाना सुनते है तो उसमें से जो ध्वनि निकलती है वो भी sin और cos के कारण ही निकलती है. साउन्ड और वेब्स को डिजिटल में स्टोर करने के त्रिकोणमिति का प्रयोग किया जाता है. वहीं कार और बाइक में भी प्रयोग किया जाता है. गाड़ी के झटके से बचने के लिए सस्पेनशन सिस्टम को त्रिकोणमिति (trigonomentry) ही नियंत्रित करता है.

रोबोटिक और AI में होता है प्रयोग

जब भी कोई रोबोट चलता है तो उसके लिए मूवमेंट को sin और cos के आधार पर ही कैलिब्रेट किया जाता है. यह रोबोट को बैलेंस करने में मदद करता है. इसके अलावा कैमरा लेंस में भी ब्लर और इफेक्ट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. 3D मेंभी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.. मुस्कान ने की गजब की बेवफाई, कत्ल के बाद खेली होली, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें.. सड़क किनारे एक लड़की ने की ऐसी हरकत, उठा ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel