26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashtriya lok Morcha: संगठन के विस्तार में जुटी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा अपनी पार्टी के विस्तार में जुटी है. समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर लोक मोर्चा पार्टी देश भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

Rashtriya lok Morcha: अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार, जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. यह मिलन समारोह नयी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब स्थित डिप्टी स्पीकर हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद माननीय उपेंद्र कुशवाहा स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया. 


राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जायसवाल और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “राजीव  जैसे अनुभवी सामाजिक नेता के आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. उनके साथ आने से न केवल बिहार, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी. हमें विश्वास है कि उनका अनुभव पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा. यह पूछे जाने पर कि बिहार में चुनाव को देखते हुए उनका यह कार्यक्रम हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. हम राजनीतिक पार्टी है और संगठन का विस्तार करना हमारा काम है. इस कार्यक्रम को शीट शेयरिंग से जोड़कर या ताकत दिखाने के रूप में नहीं लेना चाहिए. जहां तक शीट शेयरिंग का सवाल है, तो यह एनडीए के घटक दल मिलकर निर्णय लेंगे. उन्होंने परिसीमन के मामले पर कहा कि इससे दक्षिण के राज्यों को कोई घाटा नहीं होने वाला है.

लोक मोर्चा के विचार और सिद्धांत हर वर्ग के उत्थान के लिए

राजीव जायसवाल ने कहा, “यह हमारे समाज के लिए एक नई शुरुआत है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विचार, नीति और सिद्धांत समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रेरणादायक हैं. हम न केवल अपने समाज की भलाई के लिए काम करेंगे, बल्कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने में भी पूरा सहयोग करेंगे.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास की भावना के साथ कार्य करना है. इस समारोह में देश भर से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel