15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में गलती से हुई मिसाइल फायरिंग पर आज संसद में बोलेंगे राजनाथ सिंह, मामले पर चीन और US ने कही ये बात

पाकिस्तान पर भारत की ओर से गलती से चले मिसाइल पर आज सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे. रक्षा मंत्री संसद में घटना को लेकर खेद जाहिर कर सकते हैं. बता दें, बीते बुधवार को भारत की एक सुपरसोनिक मिसाइल 6 मिनट में 124 किलोमीटर का फासला तय कर पाकिस्तान में जा गिरी थी.

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर भारत की ओर से गलती से चले मिसाइल पर आज सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे. रक्षा मंत्री संसद में घटना को लेकर खेद जाहिर कर सकते हैं. बता दें, बीते बुधवार को भारत की एक सुपरसोनिक मिसाइल 6 मिनट में 124 किलोमीटर का फासला तय कर पाकिस्तान में जा गिरी थी. बिना हथियार वाली सुपरसोनिक मिसाइल ने गलती से सिरसा से फायर हो गई पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरी. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने घटना पर अफसोस भी जाहिर किया.

तकनीकी खामी के कारण हुआ था हादसा: वहीं, घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि, रूटीन मेंटेनेंस के दौरान तकनीकी खामी के कारण मिसाइल फायर हो गई थी. इसके बाद सरकार ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश भी दे दिए थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल के गिरने की घटना बहुत खेदजनक है. हालांकि, मंत्रालय ने ये भी कहा कि, राहत की बात है कि, हादसे में किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई है.

अमेरिका और चीन की ओर से आया बयान: इधर, भारत की ओर से गलती से फायर हुई मिसाइल को लेकर चीन की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. चीन ने इस घटना पर कहा है कि भारत और पाकिस्तान इस मसले पर बात करें. ड्रैगन ने कहा कि दोनों देश बातचीत करें, वहीं, अमेरिका ने घटना को लेकर कहा है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान में मिसाइल फायर हो जाना महज एक दुर्घटना है. साफ है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान इसे किसी और नजरिए ने न देखे.

क्या हे मामला: गौरतलब है कि, 9 मार्च की शाम 6:43 बजे के करीब तकनीकी खामी के चलते एक सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान की ओर फायर हो गई. खबर है कि यह महज तीन मिनट में भारत से पाकिस्तान पहुंच गई और पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में जा गिरी. मसाइल में हथियार नहीं थे, इस कारण बड़ा हादसा होते होते रह गया.

Also Read: Hijab Row: हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, कई जिलों में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें