8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम अशोक गहलोत का भाजपा-आरएसएस पर तीखा प्रहार, हिंदुत्व के नाम पर लोकतंत्र का नुकसान

नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ और सेना में अल्पकालिक भर्ती की ‘अग्निपथ' योजना का हवाला देते हुए कहा कि देश ने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी.

नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत की मौजूदा हालात को चिंताजनक बताते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा प्रहार कर दिया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि हिंदू धर्म के नाम पर लोगों को कब तक भड़काते रहें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर देश को एक रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी परिस्थिति कभी नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर देश के लोकतंत्र का नुकसान हो रहा है.

राहुल गांधी से ईडी ने 50 घंटे तक की पूछताछ

नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ और सेना में अल्पकालिक भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का हवाला देते हुए कहा कि देश ने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जी से पांच दिनों तक 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. ऐसा इससे पहले देश में कभी नहीं हुआ. राहुल जी ने जिस तरह से ईडी का सामना किया वह भी बेमिसाल है.

गहलोत ने पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि पुलिस का रवैया जिस प्रकार का था उसकी कोई मिसाल नहीं मिलती. ऐसा पहली बार है कि पुलिस ने हमारे नेताओं और खासकर महिला नेताओं के साथ बदसलूकी की. पहली बार हम पुलिस का यह आतंक देख रहे हैं.

तानाशाही का पूर्वाभ्यास

यह इस बात का पूर्वाभ्यास है कि जब तानाशाही आएगी तब पुलिस को किस तरह से व्यवहार करना है. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि पुलिस कांग्रेस मुख्यालय में घुस जाए और कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों की पिटाई करे। राजस्थान में भाजपा आंदोलन करती है तो क्या वहां आपकी तरह हमारी पुलिस भी भाजपा कार्यालय में घुसे और दुर्व्यवहार करे? यह आप कौन सी परंपरा कायम कर रहे हैं? यह ठीक नहीं है.

आरएसएस-भाजपा से पूछे सवाल

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप कब तक हिंदू धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते रहोगे? हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना, क्या कारण है कि उसके दो टुकड़े हुए? पाकिस्तान से अलग बांग्लादेश क्यों बना, जबकि दोनों जगह एक ही धर्म के लोग थे? धर्म के नाम पर देश बन सकता है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह कायम रहेगा.

हिंदू राष्ट्र बनाकर देश को रख सकेंगे एक

गहलोत ने यह भी कहा कि क्या हिंदू राष्ट्र बनाकर देश को आप एक रख पाएंगे? ये अभी अनुसूचित जाति और आदिवासी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मैं आरएसएस के लोगों को बचपन से देख रहा हूं. इन लोगों ने कभी अनुसूचित जाति के लोगों को गले नहीं लगाया. ये गांधी को नहीं मानते थे, अब उनकी तस्वीर लगा रहे हैं. आरएसएस पर सरदार पटेल ने प्रतिबंध लगाया तो इन लोगों ने माफी मांगी कि वे राजनीति में नहीं आएंगे. अब ये लोग पटेल की प्रतिमा लगा रहे हैं.

Also Read: अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप में सासाराम से दो कोचिंग संचालक गिरफ्तार
अग्निपथ योजना युवाओं के लिए खतरनाक

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा भर्ती की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक से नई योजना लाई गई, जिससे युवा आंदोलित हो गए. उन्होंने कहा कि युवाओं को अहिंसक आंदोलन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई सैन्य अधिकारी कह रहे हैं कि यह योजना खतरनाक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel