Rain Warning: उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड से लेकर उत्तर पूर्वी राज्यों तक बारिश का दौर जारी है. यूपी में भी बीते दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार से बारिश हो रही है. गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई. बारिश, आंधी-तूफान और ठनका गिरने से प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई. 45 पशुओं की भी जान चली गई. 15 घरों पर ठनका गिरने से वे टूट-फूट गए हैं. बारिश के कारण राज्य में अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है.

बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, असम, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश दर्ज की गई.

बारिश के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दिन के तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और तेलंगाना में भी अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को जोरदार आंधी चली. तेज हवा के कारण कई पेड़ शाखा से टूटकर गिर गए. कुछ जगह बिजली के खंभे भी गिर गए. इन कारणो से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.

राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है. कुछ इलाकों में बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा का दक्षिणी तट, आंध्र प्रदेश, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
