Railway News: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है. अब 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट केवल उन्हीं उपयोगकर्ताओं को मिलेगा, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा होगा. इसके अलावा 15 जुलाई से OTP आधारित आधार सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इन बदलावों का उद्देश्य तत्काल टिकटों की पारदर्शिता बढ़ाना और दुरुपयोग पर रोक लगाना है.अब IRCTC एप या वेबसाइट पर बुकिंग के लिए आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा. बिना आधार लिंक किए उपयोगकर्ता तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे.
रेल मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “वास्तविक यात्रियों के लिए तत्काल टिकटिंग को और अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाया गया है.यह बदलाव फर्जी बुकिंग और दलालों की भूमिका को सीमित करेगा.”रेलवे ने अधिकृत एजेंटों के लिए भी सख्त नियम लागू किए हैं.अब एजेंट तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. यानी सुबह 10 बजे खुलने वाली AC तत्काल बुकिंग एजेंट 10:30 बजे के बाद ही कर सकेंगे.इसी तरह स्लीपर श्रेणी की बुकिंग 11:30 बजे के बाद ही संभव होगी.
रेलवे का मानना है कि इन संशोधनों से आम यात्रियों को ज्यादा मौके मिलेंगे और एजेंटों की मनमानी पर लगाम लगेगी.साथ ही, आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन से बुकिंग प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी होगी.
Tatkal ticketing made more accessible for genuine users. pic.twitter.com/KGEAEgugtz
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 11, 2025
यह भी पढ़ें.. यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल रद्द रहेगी आसनसोल-रांची मेमू समेत कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

