10.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केजरीवाल हुए कोरेंटिन

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि मेरे संपर्क में आये सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आइसोलेशन में चले गये हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि केजरीवाल ने स्वयं को पृथक कर लिया है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि मेरे संपर्क में आये सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आइसोलेशन में चले गये हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि केजरीवाल ने स्वयं को पृथक कर लिया है.

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया, जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण करें और सुरक्षित रहें.’ इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता के करीबों सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शर्मा को सोमवार की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में पुष्टि हुई. शर्मा को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Lockdown In Jharkhand Live : झारखंड में Lockdown पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, ये हैं रियायतें
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कोविड-19 जांच में संक्रमित पाये गये है. सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अगर आप मेरे संपर्क में हाल में आए हैं तब जांच करायें और अपना ध्यान रखें.’ गौरतलब है कि सिंह के पास प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार है.

देश में एक दिन में आए 2 लाख 59 हजार से ज्यादा नये मामले

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नये मामले सामने आये हैं. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गयी है. जिनमें से 20 लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गयी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel