29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- राजा ने महंगाई पर सवाल पूछने वाले 23 सांसदों को निलंबित करवाया

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि महंगाई एवं बेरोजगारी के सवाल पूछने पर राजा ने 23 सांसदों को निलंबित करवाया है. राहुल ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मु्द्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन विषयों पर सवाल करने के कारण ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया. उन्होंने ट्वीट किया, सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया.


राजा को सवाल से डर लगता है- राहुल

राहुल गांधी ने दावा किया, राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है. कांग्रेस नेता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे पार्टी सांसदों को हिरासत में लिए जाने तथा संसद के दोनों सदनों में महंगाई एवं जीएसटी पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 20 से अधिक सांसदों के निलंबन का हवाला दिया.

कांग्रेस सांसदों का संसद के बाहर विरोध

कांग्रेस द्वारा विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाले जाने के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि 23-24 सांसदों को संसद में निष्कासित कर दिया गया है हमें सड़क पर प्रदर्शन करने नहीं दिया जा रहा. यहां पर पुलिसिया राज चलाया जा रहा है। कल इन्होंने हमें रोका था आज भी रोक रहे हैं लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.

Also Read: Rahul Gandhi: हिरासत में लिए जाने पर भड़के राहुल गांधी, कहा- वो कभी नहीं तोड़ पाएंगे हमारा हौसला
ED के सोनिया से 70 सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड” अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में बुधवार को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. सोनिया गांधी से पहले दो बार, आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए है. एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है.

(इनपुट- भाषा के साथ)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें