21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पंजाब में अब पुलिस नेताओं की नहीं जनता की करेगी सुरक्षा’, जानें क्‍या बोले भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा है कि पहले राजनीति दल के नेताओं के घर के बाहर पुलिस की तैनाती होती थी जबकि पुलिस स्‍टेशन खाली रहता था. अब चीजें बदलेंगी. यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

पंजाब में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. रविवार को यानी आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में विजय जूलूस निकालेंगे. इससे पहले पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पहले राजनीति दल के नेताओं के घर के बाहर पुलिस की तैनाती होती थी जबकि पुलिस स्‍टेशन खाली रहता था. अब चीजें बदलेंगी. हमारे लिए पंजाब की जनता की सुरक्षा सबसे पहले है. पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के लिए है. हम उन्हें उनका काम करने देंगे.

मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की

यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा,जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.

Undefined
'पंजाब में अब पुलिस नेताओं की नहीं जनता की करेगी सुरक्षा', जानें क्‍या बोले भगवंत मान 2
यहां होगा शपथ ग्रहण समारोह

भगवंत मान ने कहा कि हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया. आपको बता दें कि 48 साल के मान को मोहाली में शुक्रवार को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया. मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. हमने पंजाब के लोगों को आमंत्रित (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) किया है. उस दिन हर पंजाबी शपथ लेगा…हम पंजाब की प्रगति के लिए सबकुछ कुर्बान कर देने का संकल्प लेंगे.

Also Read: UP Election Results: तो बदल जाता यूपी चुनाव का नतीजा! सपा ने महज पांच हजार से कम अंतर से गंवाई 27 सीटें कैसा होगा मंत्रिमंडल

भगवंत मान ने कहा कि हम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर मान ने कहा कि मंत्रिमंडल अच्छा होगा. ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. मान और केजरीवाल रविवार को स्वर्ण मंदिर, दुर्गानिया मंदिर और श्री राम तीर्थ मदिंर में प्रार्थना करेंगे. दोनों नेता अमृतसर में आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेंगे जो आप को चुनाव में भारी जीत देने पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया गया है.

92 सीटों पर जीत

उल्लेखनीय है कि ‘आप’ ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें