Punjab Crime News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मनसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी. फायरिंग की इस घटना में सिद्धू मूसेवाला समेत तीन लोग घायल हो गए. इलाज के लिए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय ने बताया कि कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को मृत लाया गया था.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) के डॉक्टर विजय सिंगला ने हराया था. सिद्धू मूसेवाला ने कॉलेज के दिनों में ही संगीत सीखा था. इसके बाद वह कनाडा चले गए थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें सात मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. मौत से ठीक 4 दिन पहले उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था.
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot by unknown people in Mansa district, Punjab. Further details awaited. pic.twitter.com/suuKT20hEj
— ANI (@ANI) May 29, 2022
एक ही दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की पहचान की कोशिश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. वहीं, सिद्धू की हत्या पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मूसेवाल की सुरक्षा क्यों हटाई गई. बीजेपी नेता सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मान सरकार की लापरवाही की वजह से पंजाबी सिंगर की हत्या हुई है. ये भगवंत मान सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है. इधर, कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने मूसेवाला की हत्या पर कहा है कि भगवंत मान पर इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी.
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को पिछले कई दिनों से गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थीं, इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को हटा लिया गया था. शुभदीप सिंह सिद्धू अपने मंचीय नाम सिद्धू मूसेवाला से लोकप्रिय थे.मूसेवाला के पिता भोला सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड है. इसके अलावा उनकी मां चरन कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं.