12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन की कितनी होगी कीमत, PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दी ये जानकारी

Corona Vaccine in India, Corona in India, Corona Vaccine : ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन आने के बाद से भारत में भी इसके लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है. वहीं, आज कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने बड़ा बयान दिया है.

Corona Vaccine in India, Corona in India, Corona Vaccine : ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन आने के बाद से भारत में भी इसके लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है. वहीं, आज कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब हैं.

पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण पर भी सर्वदलीय बैठक में बात की. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है. वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा. राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी.

Also Read: Jammu Kashmir DDC Elections: जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव में पहली बार वोट डाल झूम उठे पाकिस्तान से आये रिफ्यूजी, VIDEO में एक वोट डालने की खुशी तो देखिए

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है. उन्होंने आगे कहा कि अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है. फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel