Pragati Yadav Kill Husband: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से मेल भी खाती है. 5 मार्च 2025 को शादी करने वाली प्रगति यादव ने महज 14 दिन बाद अपने पति दिलीप यादव की हत्या की साजिश रची. इस खौ़फनाक कृत्य को अंजाम देने में उसकी मदद की उसके प्रेमी अनुराग यादव नाम के सख्स ने.
प्रगति यादव की क्या थी कहानी
प्रगति यादव मूल रूप से फफूंद थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. उसकी शादी दिलीप यादव से 5 मार्च 2025 को हुई थी. लेकिन मामला तो काही और फंसा था प्रगति का दिल किसी और से जुड़ा था. उसका प्रेमी अनुराग यादव था, और दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे के साथ थे. प्रगति, अनुराग से गहरी मोहब्बत करती थी और वह चाहती थी कि वह अनुराग के साथ अपना जीवन बिताए. इस कारण उसने दिलीप को रास्ते से हटाने का खौ़फनाक फैसला लिया.
पति की हत्या की खौ़फनाक साजिश
प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करने की योजना बनाई. 19 मार्च को जब दिलीप गंभीर हालत में एक गेहूं के खेत में मिला, तो सबको यह समझ में आया कि उसे गोली मारी गई है. दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. मृतक परिवार में कोहराम मच गया, क्योंकि दिलीप की शादी महज 14 दिन पहले हुई थी. नई नवेली दुल्हन प्रगति पति की मौत पर बिलक रही थी, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि उसी ने अपने पति की हत्या करवाई है.
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा(Pragati Yadav)
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश तरीके से हुई थी. पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया कि प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर सुपारी किलर का इस्तेमाल किया था. इस साजिश को अंजाम देने के लिए प्रगति ने अनुराग से मदद ली थी और दोनों ने मिलकर दिलीप की हत्या करवाई. प्रगति की हत्या की योजना को लेकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की और धीरे-धीरे पूरे मामले का खुलासा हुआ.